बेरोजगारों के लिए आई अच्छी ख़बर, इस विभाग में निकलने वाली है बंपर भर्ती

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की बाट जोह रहे बेरोजगारों युवक के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड परिवहन निगम जल्द ही 400 परिचालकों की भर्ती करने जा रहा है। हालांकि नियुक्तियां संविदा के आधार पर होंगी। रोडवेज के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन की माने तो इस बारे में सरकार को प्रस्ताव भेजा
 

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की बाट जोह रहे बेरोजगारों युवक के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड परिवहन निगम जल्द ही 400 परिचालकों की भर्ती करने जा रहा है। हालांकि नियुक्तियां संविदा के आधार पर होंगी। रोडवेज के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन की माने तो इस बारे में सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है।  (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं(

गौरतलब है कि पिछली सरकार में 483  नई बसें भी परिवहन निगम के बेड़े में शामिल की गई थी जिससे मुलाजिम की निगम को शिद्दत से दरकार है। हालांकि मौजूदा वक्त में 1063 चालक और 1514 परिचालक कार्यरत है जबकि 206 चालक संविदा पर निगम को अपनी सेवाएं दे रहे हैं, वहीं 286 चालकों के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जारी है। होगा क्या ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन फिलहाल सरकारी नौकरी के पीछे भागते बेरोजगारों के लिए ये गुड न्यूज है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)