तीन साल के अपराध-दुर्घटनाओं के आंकड़े किए तलब, जानिए वजह

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] प्रमुख सचिव आनन्द बर्द्धन द्वारा समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधिक्षकों को विगत 03 वर्षों में पंजीकृत अपराधों के आंकडे, अपराधों का मासिक विवरण, उत्तराखण्ड के पर्वतीय अंचलों में अत्यधिक संख्या में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की संख्या को कम करने के सम्बंध में दुर्घटनाओं का त्रिवर्षीय तुलनात्मक विवरण एवं वाहन दुर्घटनाओं
 

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] प्रमुख सचिव आनन्द बर्द्धन द्वारा समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधिक्षकों को विगत 03 वर्षों में पंजीकृत अपराधों के आंकडे, अपराधों का मासिक विवरण, उत्तराखण्ड के पर्वतीय अंचलों में अत्यधिक संख्या में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की संख्या को कम करने के सम्बंध में दुर्घटनाओं का त्रिवर्षीय तुलनात्मक विवरण एवं वाहन दुर्घटनाओं का तुलनात्मक विवरण निर्धारित प्रारूपों पर मांगा गया है।

उन्होंने पत्र में प्रदेश में बढ़ते अपराधों में अंकुश लगाने के लिये श्रेणीवार सूचना मांगी है। इसी क्रम में प्रदेश के राजस्व क्षेत्र में बढ़ते अपराधों में अंकुश लगाने के लिये विभिन्न अपराधों की श्रेणीवार सूचना प्रत्येक माह की 07 तारीख तक उपलब्ध कराने के निर्देश समस्त जिलाधिकारियों को दिये है।