खतरे में प्रदेश के ये सात जिले, अगले 36 घंटे पड़ सकते हैं भारी

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने अगले 36 घंटे में राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के सात जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 36 घंटों में देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिंहनगर, पिथौरागढ़ और चंपावत में भारी बारिश होने की संभावना है।इन जिलों के लिए मौसम विज्ञान ने
 

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने अगले 36 घंटे में राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के सात जिलों के लिए चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 36 घंटों में देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिंहनगर, पिथौरागढ़ और चंपावत में भारी बारिश होने की संभावना है।इन जिलों के लिए मौसम विज्ञान ने अलर्ट भी जारी किया है। इसके साथ ही अन्य 6 जिलों में भी कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले 36 घंटों में राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना दिख रही है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)