उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, यहां कल बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी

मौसम विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 20 जुलाई को जनपद चम्पावत में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा, आकाशीय बिजली चमकने एवं वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना जताई है।

 
  <a href=https://youtube.com/embed/uzZstJgIS0U?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/uzZstJgIS0U/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मानसून  बारिश फिलहाल थमने का नाम लेती नहीं दिख रही है। मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

चंपावत में बंद रहेंगे स्कूल

मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी बारिश के चेतावनी जारी की है। बारिश की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन चंपावत ने कल कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

मौसम विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 20 जुलाई को जनपद चम्पावत में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा, आकाशीय बिजली चमकने एवं वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना जताई है।

<a href=https://youtube.com/embed/Lz_WRmxjQag?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/Lz_WRmxjQag/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

छात्र, छात्राओं व नौनिहालों की सुरक्षा के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी/मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चम्पावत हेमंत कुमार वर्मा ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने शनिवार 20 जुलाई 2024 को जनपद के शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में, कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। साथ ही उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

जिला प्रशासन ने लोगों से अपील किया है कि भारी बारिश के दौरान पहाड़ों पर यात्रा से बचें। बारिश के चलते पहाड़ों पर भूस्खलन की संभावना बनी रहती है. ऐसे में यात्रा के दौरान सावधानी बरतें। चंपावत जनपद में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही है. बरसात के चलते कहीं-कहीं पर सड़क मार्ग बंद हो जा रहे हैं।

<a href=https://youtube.com/embed/VOFnObVpjlY?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/VOFnObVpjlY/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने 20 जुलाई को विदर्भ (महाराष्ट्र), छत्तीसगढ़, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

उत्तराखंड में भो भारी बारिश की चेतावनी

इसके साथ ही मौसम विभाग ने 20 जुलाई को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, गांगेय पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, नगालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, केरल में भारी बारिश की चेतावनी दी है।