चेतावनी | अगले 36 घंटे सतर्क रहने की जरूरत

उत्तराखंड में एक बार फिर से बारिश भारी मुसीबत का सबब बन सकती है। मौसम विभाग ने प्रदेश के सात जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी, हरिद्वार और देहरादून जिले में भारी
 

उत्तराखंड में एक बार फिर से बारिश भारी मुसीबत का सबब बन सकती है। मौसम विभाग ने प्रदेश के सात जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी, हरिद्वार और देहरादून जिले में भारी से बहुत बारिश का अलर्ट सोमवार शाम से अगले 48 घंटों के लिए जारी किया गया है।  सोमवार शाम से प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। अभी अगले 36 घंटे और भारी बारिश की संभावना है। बारिश की संभावना को देखते हुए लोगों ने नदी, नालों के साथ ही खतरे वाले स्थानों में नहीं जाने की सलाह दी गई है।