नेपाल से लगी उत्तराखंड की सीमा पर हाई अलर्ट

जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना के बेस कैंप में हुए आतंकवादी हमले के बाद उत्तराखंड के चंपावत स्थित भारत-नेपाल सीमा बनबसा में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जिसके बाद एसएसबी ने सीमा पर गश्त बढ़ा दी है। 57वीं वाहिनी के कमांडेंट केसी राना ने बताया कि जम्मू कश्मीर में सेना के
 

जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना के बेस कैंप में हुए आतंकवादी हमले के बाद उत्तराखंड के चंपावत स्थित भारत-नेपाल सीमा बनबसा में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

जिसके बाद एसएसबी ने सीमा पर गश्त बढ़ा दी है। 57वीं वाहिनी के कमांडेंट केसी राना ने बताया कि जम्मू कश्मीर में सेना के बेस कैंप हुए आतंकी हमले के बाद सीमा पर हाई अर्लट घोषित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सीमा स्थित सभी बीओपी चौकियां पर जवानों को अलर्ट करने के साथ ही सघन चेकिंग तथा सीमा क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गयी है।

गौरतलब है कि रविवार सुबह अचानक जम्मू एंड कश्मीर के उरी इलाके में आतंकवादी हमले के बाद 17 जवान शहीद हो गए। जबकि सुरक्षाबलों ने हमला करने वाले चारों आतंकियों को भी जवाबी कार्रवाई में ढ़ेर कर दिया।