नए साल में सरकार ने कम कर दी सात छुट्टियां, इन त्यौहारों पर आना होगा दफ्तर

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड सरकार ने नए साल पर कर्मचारियों की सात दिन की छुट्टियां कम कर दी हैं। अफसर-कर्मचारियों को होलिका दहन, रक्षा बंधन, गोबर्द्धन पूजा पर भी दफ्तर आना पड़ेगा। शुक्रवार को प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी (सामान्य प्रशासन) ने नए साल के छुट्टियों का कलेंडर जारी कर दिया है, जिसमें 20 सार्वजनिक अवकाश घोषित
 

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड सरकार ने नए साल पर कर्मचारियों की सात दिन की छुट्टियां कम कर दी हैं। अफसर-कर्मचारियों को होलिका दहन, रक्षा बंधन, गोबर्द्धन पूजा पर भी दफ्तर आना पड़ेगा।

शुक्रवार को प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी (सामान्य प्रशासन) ने नए साल के छुट्टियों का कलेंडर जारी कर दिया है, जिसमें 20 सार्वजनिक अवकाश घोषित किए हैं, जबकि मौजूदा वर्ष में यह तादाद 27 है। इसके अलावा 24 ऐसे त्योहार हैं, जिनमें से अफसर-कर्मचारियों को दो दिन निर्बंधित अवकाश मिलेगा। नए साल पर होलिका दहन रक्षा बंधन, गोबर्द्धन पूजा के साथ ही जमात-उल-विदा, भैया दूज, छठ पूजा और नवमी के अवकाश पर कटौती कर दी है। ये सभी पर्व निर्बंधित अवकाश की सूची में शामिल कर दिए हैं। कोषागार और बैंक कर्मचारियों को सबसे कम 18 दिन का सार्वजनिक अवकाश मिले हैं।