युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, आने वाली है डेढ़ लाख नौकरियों की बहार

गैरसैंण (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। सिडकुल में प्रस्तावित 25 हजार करोड़ के निवेश से बेरोजगार युवाओं के लिए डेढ़ लाख से अधिक नौकरियां पैदा होंगी। संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत ने बुधवार को विधानसभा में राज्य की पहली आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत की। सदन के
 

गैरसैंण (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। सिडकुल में प्रस्तावित 25 हजार करोड़ के निवेश से बेरोजगार युवाओं के लिए डेढ़ लाख से अधिक नौकरियां पैदा होंगी।

संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत ने बुधवार को विधानसभा में राज्य की पहली आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत की। सदन के पटल पर रखी गई रिपोर्ट के अनुसार राज्य के सिडकुल क्षेत्रों में इस समय कुल 1836 औद्योगिक इकाइयां हैं। जिसमें से 1400 के करीब इकाइयों में उत्पादन चल रहा है।  इन इकाइयों में मौजूदा समय में 25 हजार करोड़ से अधिक का निवेश प्रस्तावित है। जिससे  1.60 लाख  से अधिक नौकरियां पैदा होने का अनुमान है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)