वन विभाग के फील्ड कर्मियों की छुट्टियां अगले चार माह के लिए रद्द

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] गुरुवार से शुरू हो रहे फायर सीजन के मद्देनजर वन विभाग ने लगभग 4000 फील्ड कर्मियों की छुट्टियां अगले चार माह के लिए रद कर दी गई हैं। अपरिहार्य परिस्थिति में ही उन्हें अवकाश अनुमन्य किया जाएगा। गुरुवार से फायर सीजन की औपचारिक शुरुआत भी हो रही है। वन विभाग के
 

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] गुरुवार से शुरू हो रहे फायर सीजन के मद्देनजर वन विभाग ने लगभग 4000 फील्ड कर्मियों की छुट्टियां अगले चार माह के लिए रद कर दी गई हैं। अपरिहार्य परिस्थिति में ही उन्हें अवकाश अनुमन्य किया जाएगा।

गुरुवार से फायर सीजन की औपचारिक शुरुआत भी हो रही है। वन विभाग के मुखिया प्रमुख मुख्य वन संरक्षक जयराज के मुताबिक दावानल से निबटने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

उन्होंने बताया कि राज्यभर में 1400 से अधिक क्रू-स्टेशन बनाए गए हैं, जिनमें पांच से सात कार्मिकों की तैनाती चौबीसों घंटे रहेगी। इसे देखते हुए फायर सीजन में अपरिहार्य परिस्थिति में ही फील्ड स्टाफ को अवकाश दिया जाएगा।