राहत | सस्ती हुई रसोई गैस, अब इतने रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) प्रदेश में रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए बड़ा राहत भरी खबर है। एलपीजी के संशोधित दामों के बाद उत्तराखंड में रसोई गैस की कीमतें 35 रुपये कम हो गए हैं। नए दाम शनिवार रात 12 बजे से लागू भी हो गए हैं। दरअसल तेल कंपनियां प्रत्येक माह के अंतिम दिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) प्रदेश में रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए बड़ा राहत भरी खबर है। एलपीजी के संशोधित दामों के बाद उत्तराखंड में रसोई गैस की कीमतें 35 रुपये कम हो गए हैं। नए दाम शनिवार रात 12 बजे से लागू भी हो गए हैं।

दरअसल तेल कंपनियां प्रत्येक माह के अंतिम दिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों का आकलन करती हैं। उसके अनुरूप एलपीजी के दाम घटाने व बढ़ाने की संभावना देखी जाती है। पिछले दिनों क्रूड ऑयल के दामों में कमी आने के कारण तेल कंपनियों ने एलपीजी के दाम कम करने का फैसला लिया है। इससे उत्तराखंड में घरेलू रसोई गैस का सिलेंडर 35 रुपये सस्ता हो गया है जबकि 19 किग्रा का सिलेंडर 50 रुपये सस्ता मिलेगा।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक करें, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)