बर्फबारी से ठंड में ईजाफा, चंपावत में ठंड से एक की मौत

उत्तराखंड में हुई बर्फबारी ने लंबे समय से बर्फ की आस लगाए बैठे सैलानियों को मस्ती का मौका दे दिया है। सरोवरनगरी नैनीताल हो या फिर पहाड़ों की रानी मसूरी, बर्फ का दीदार करने के लिए रविवार को सैलानियों का हुजूम उमड़ पड़ा, दोनों ही शहर पूरी तरह से पैक हैं। बर्फबारी व बारिश से
 

उत्तराखंड में हुई बर्फबारी ने लंबे समय से बर्फ की आस लगाए बैठे सैलानियों को मस्ती का मौका दे दिया है।

सरोवरनगरी नैनीताल हो या फिर पहाड़ों की रानी मसूरी, बर्फ का दीदार करने के लिए रविवार को सैलानियों का हुजूम उमड़ पड़ा, दोनों ही शहर पूरी तरह से पैक हैं।

बर्फबारी व बारिश से मुश्किलें भी बढ़ी हैं। पूरा प्रदेश शीत लहर की गिरफ्त में है। वहीं इस बीच चंपावत से खबर है कि यहां पर ठंड से खाद्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मौत हो गई।

हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को मौसम साफ रहेगा, लेकिन शीत लहर बरकरार रहेगी।