उत्तराखंड में कल से वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात की तो खैर नहीं

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड पुलिस वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने वालों और दुपहिया वाहन पर तीन सवारियां लेकर चलने वालों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू करने जा रही है। सभी जिलों में आगामी एक सितम्बर से 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसमें ऐसे वाहन चालकों के चालान काट जायेंगे तथा वाहन जब्त
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड पुलिस वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने वालों और दुपहिया वाहन पर तीन सवारियां लेकर चलने वालों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू करने जा रही है।

सभी जिलों में आगामी एक सितम्बर से 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसमें ऐसे वाहन चालकों के चालान काट जायेंगे तथा वाहन जब्त किए जाएंगे। सभी जिलों के प्रभारियों को ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।