बागेश्वर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी तैयार होंगे खेल के मैदान

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बागेश्वर में सर्किट हाउस निर्माण, ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदानों की स्थापना, मन्दिरों के सौन्दर्यीकरण, खाद्यान्न गोदामों की ग्रामीण क्षेत्रो में स्थापना, सोलर लाइटों की स्थापना के साथ की धारचूला क्षेत्र को विकेन्द्रीकृत जलागम परियोजना में सम्मिलित किये जाने के निर्देश दिए हैं। रावत ने विकासखण्ड मुन्स्यारी, धारचूला, चम्पावत को विभिन्न
 

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बागेश्वर में सर्किट हाउस निर्माण, ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदानों की स्थापना, मन्दिरों के सौन्दर्यीकरण, खाद्यान्न गोदामों की ग्रामीण क्षेत्रो में स्थापना, सोलर लाइटों की स्थापना के साथ की धारचूला क्षेत्र को विकेन्द्रीकृत जलागम परियोजना में सम्मिलित किये जाने के निर्देश दिए हैं।

रावत ने विकासखण्ड मुन्स्यारी, धारचूला, चम्पावत को विभिन्न विकास कार्यो के लिये एक-एक करोड़ की धनराशि स्वीकृत करने के साथ ही देवलीभणी ग्राम में बहुउद्देशीय भवन के लिये 20 लाख रूपये, अगस्तमुनि में सभागार के आधुनिकीकरण के लिये 50 लाख रूपये गल्जवाडी में महिलाओ के लिये हाल निर्माण के लिये 5 लाख, नगर पंचायत गौचर को 50 लाख की धनराशि भी स्वीकृत की। उन्होंने विकासखण्डों के पुनगर्ठन के लिये समिति के गठन पर भी बल दिया। ग्रामीण सड़कों के प्रस्तावों पर भी शीघ्रता से कार्यवाही के निर्देश उन्होंने दिए।