सभी जनपदों के लिए प्रभारी मंत्री नियुक्त, जानिए किसे मिला कहां का प्रभार ?

राज्य सरकार की योजनाओं के अनुश्रवण एवं आम जन तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचान के उद्देश्य से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के सभी जनपदों के लिए प्रभारी मंत्री नियुक्त किये गये है। जिसमें जनपद चमोली व हरिद्वार के लिए सतपाल महाराज, जनपद ऊधमसिंह नगर व बागेश्वर के लिए प्रकाश पंत, जनपद
 
राज्य सरकार की योजनाओं के अनुश्रवण एवं आम जन तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचान के उद्देश्य से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के सभी जनपदों के लिए प्रभारी मंत्री नियुक्त किये गये है।
जिसमें जनपद चमोली व हरिद्वार के लिए सतपाल महाराज, जनपद ऊधमसिंह नगर व बागेश्वर के लिए प्रकाश पंत, जनपद देहरादून व उत्तरकाशी के लिए मदन कौशिक, जनपद नैनीताल के लिए डाॅ.हरक सिंह रावत, जनपद पौड़ी व रूद्रप्रयाग के लिए मंत्री यशपाल आर्य, जनपद पिथौरागढ़ के लिए सुबोध उनियाल, जनपद टिहरी के लिए अरविन्द पाण्डेय, जनपद चम्पावत के लिए राज्य मंत्री रेखा आर्य, जनपद अल्मोड़ा के लिए राज्य मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत को प्रभारी मंत्री बनाया गया है।