उत्तराखंड - दुष्कर्म के बाद नाबालिग हुई गर्भवती,आरोपी की तलाश जारी
May 14, 2024, 16:24 IST
चंपावत (उत्तराखंड पोस्ट) चंपावत जिले के टनकपुर क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा किशोरी के गर्भवती होने पर हुआ। पीड़िता के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
एसएसआई बीएस बिष्ट के मुताबिक क्षेत्र की एक महिला ने बीते रविवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर में बताया कि लोहाघाट का रहने वाला युवक किशोरी के घर आना जाना था। पीड़िता ने पूछताछ में बताया की युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया है।