सावधान रहें ! अगले तीन दिन इन जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में एक बार फिर लोगों पर मौसम की मार पड़ सकती है। दरअसल मौसम विभाग ने अगले तीन दिन भारी बारिश और बर्फबारी के आसार को देखते हुए राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार और रविवार को सभी पहाड़ी जिलों में भारी बर्फबारी और बारिश हो
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में एक बार फिर लोगों पर मौसम की मार पड़ सकती है। दरअसल मौसम विभाग ने अगले तीन दिन भारी बारिश और बर्फबारी के आसार को देखते हुए राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार और रविवार को सभी पहाड़ी जिलों में भारी बर्फबारी और बारिश हो सकती है।इसके अलावा गढ़वाल और कुमाऊं के कुछ क्षेत्रों में ओले गिरने का भी अनुमान है। शनिवार और रविवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी व बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार पांच जनवरी की शाम से अगले 36 घंटों के दौरान देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और उधमसिंह नगर जिलों में ओले गिरने का भी अनुमान है। इसके बाद दो दिन भारी बारिश व बर्फबारी होगी। इससे सभी क्षेत्रों के तापमान में भी तेजी से गिरावट आएगी। इस दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में पाला भी ज्यादा गिरने का अनुमान है। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाया रह सकता है।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/