संत रविदास जयंती पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश

राज्य सरकार ने संत रविदास जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। रविवार को ऋषिकेश में आयोजित संत शिरोमणी रविदास जी की जयंती के अवसर पर आयोजित गोष्ठी में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि राज्य सरकार के मंत्रीमण्डल ने फैसला लिया है कि संत रविदास जी की जयंती के अवसर
 

राज्य सरकार ने संत रविदास जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। रविवार को ऋषिकेश में आयोजित संत शिरोमणी रविदास जी की जयंती के अवसर पर आयोजित गोष्ठी में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि राज्य सरकार के मंत्रीमण्डल ने फैसला लिया है कि संत रविदास जी की जयंती के अवसर पर राज्य में अवकाश रहेगा। साथ ही रावत ने कहा कि संत रविदास ने सामाजिक सद्भाव, सहनशीलता व सादगी का जो संदेश समाज को दिया है, वह आज भी प्रासंगिक है। संत रविदास की शिक्षाओं पर चलकर सच्चे समाज की स्थापना की जा सकती है। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी की जयंती को दलित समाज ही नही बल्कि समस्त समाज के लोग तथा अनुयायी बड़ी धूम धाम से मनाते है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मंच में उपस्थित संतो को सम्मानित भी किया।