मसूरी में सीजन की पहली बर्फबारी, सैलानियों के चेहरे खिले

शनिवार को पहाड़ों की रानी मसूरी में इस सीजन का पहला हिमपात हुआ। मसूरी के ऊंचाई वाले लाल टिब्बा और हाथीपांव इलाके में एक से दो इंच बर्फबारी हुई। जबकि जबकि धनौल्टी और सुरकंडा देवी मंदिर में भारी हिमपात की हुआ। बर्फबारी की खबर मिलते ही काफी संख्या में सैलानी वीकेंड और वेलेंटाइन डे की
 

शनिवार को पहाड़ों की रानी मसूरी में इस सीजन का पहला हिमपात हुआ। मसूरी के ऊंचाई वाले लाल टिब्बा और हाथीपांव इलाके में एक से दो इंच बर्फबारी हुई। जबकि जबकि धनौल्टी और सुरकंडा देवी मंदिर में भारी हिमपात की हुआ। बर्फबारी की खबर मिलते ही काफी संख्या में सैलानी वीकेंड और वेलेंटाइन डे की पूर्व बेला पर पहाड़ों की रानी मसबरी में उमड़ने शुरू हो गए। मसूरी में बर्फबारी से मालरोड, लंढौर बाजार और लाइब्रेरी बाजार सहित सभी बाजारों में रौनक लौट आई।