पहाड़ों में बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में बरसे बदरा, खिले पर्यटकों के चेहरे

उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है। रविवार को सुबह से प्रदेश के कई हिस्सों में बदरा बरसे तो पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई। बारिश और बर्फबारी से जहां पूरे प्रदेश में एक बार फिर से ठंड ने दस्तक दे दी है, वहीं बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे भी खिल
 

उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है। रविवार को सुबह से प्रदेश के कई हिस्सों में बदरा बरसे तो पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई। बारिश और बर्फबारी से जहां पूरे प्रदेश में एक बार फिर से ठंड ने दस्तक दे दी है, वहीं बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे भी खिल गए हैं।

प्रदेश के मैदानी इलाकों में बारिश से जहां छुट्टी के दिन लोग घरों में ही दुबके रहे, वहीं देहरादून के पास चकराता में बर्फबारी से वहां पहुंचे पर्यटकों ने जमकर बर्फबारी का आनंद उठाया। वहीं चकराता के अलावा केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री में भी अच्छी बर्फबारी हुई है।