इंडियन मुजाहिदीन ने दी देहरादून में राजभवन को उड़ाने की धमकी !

आईएसआईएस से जुड़े चार संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश में तैनात एक अधिकारी को इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम पर मिले धमकी भरे संदेश ने सनसनी फैला दी है। इस मैसेज में राजभवन, सैन्य क्षेत्र के अलावा प्रदेश के महत्वपूर्ण संस्थानों के हिटलिस्ट में होने की बात कही गई है। धमकी के बाद हरकत में
 

आईएसआईएस से जुड़े चार संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश में तैनात एक अधिकारी को इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम पर मिले धमकी भरे संदेश ने सनसनी फैला दी है। इस मैसेज में राजभवन, सैन्य क्षेत्र के अलावा प्रदेश के महत्वपूर्ण संस्थानों के हिटलिस्ट में होने की बात कही गई है। धमकी के बाद हरकत में आई पुलिस ने प्रदेश के सभी महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा कड़ी कर दी है। मैसेज करने वाले नंबर को ट्रेस किया गया तो पता चला कि ये दिल्ली के किसी एनजीओ संचालक का है। देहरादून पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी अजय सिंह ने बताया कि इस मामले में आईपीसी की धारा 505 के तहत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आईडी के आधार पर पता चला कि यह नंबर दिल्ली के विनोदनगर ईस्ट निवासी हरीश चंद्र धौलाखंडी के नाम है। हरीश चंद दिल्ली में एनजीओ चलाते हैं। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले आईबी और दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने रूड़की से चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया था, जो हरिद्वार में चल रहे अर्द्धकुंभ में किसी नापाक साजिश को अंजाम देने की तैयारी में थे।