देहरादून बनेगी स्मार्ट सिटी ? फैसला आज !

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के टॉप-20 शहरों की घोषणा आज की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्मार्ट सिटी योजना में दूसरे चरण के लिए चयनित 20 शहरों के नामों की घोषणा करेंगे। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में दून में बनने वाली स्मार्ट सिटी के भविष्य पर भी आज फैसला होने की उम्मीद है। स्मार्ट
 

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के टॉप-20 शहरों की घोषणा आज की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्मार्ट सिटी योजना में दूसरे चरण के लिए चयनित 20 शहरों के नामों की घोषणा करेंगे। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में दून में बनने वाली स्मार्ट सिटी के भविष्य पर भी आज फैसला होने की उम्मीद है। स्मार्ट सिटी परियोजना के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टॉप-20 शहरों का चयन 26 जनवरी को होना है। अभी तक प्रोजेक्ट के सभी चरण समयबद्ध रूप से पूरे हुए हैं। ऐसे में इस बात की संभावना है कि दूसरे चरण के लिए शहरों के चयन की घोषणा भी आज ही होगा। प्रदेशवासियों की नजर भी इस फैसले पर लगी है। पहले चरण में चुने गए देशभर के 98 शहरों में दून भी शामिल है।
उत्तराखंड सरकार स्मार्ट सिटी का प्रोजेक्ट तैयार कर केन्द्र सरकार को भेज चुकी है। प्राथमिक मूल्यांकन में दून समेत 30 से अधिक शहरों के प्रोजेक्ट को एक्सीलेंट कैटेगरी में रखा गया है। इनमें से 20 शहरों के नाम की घोषणा होनी है।