बदरीनाथ धाम में बन रहा पुल हुआ क्षतिग्रस्त, अलकनंदा नदी में बहा एक मजदूर
उत्तराखंड के चमोली में आज बुधवार को बड़ा हादसा हुआ। बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत निर्माणाधीन पुल क्षतिग्रस्त हो गया है । एक मजदूरअलकनंदा के तेज बहाव में बह गया। जबकि, एक मजदूर को बचा लिया गया है
Aug 2, 2023, 17:15 IST

चमोली (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के चमोली में आज बुधवार को बड़ा हादसा हुआ। बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत निर्माणाधीन पुल क्षतिग्रस्त हो गया है । एक मजदूरअलकनंदा के तेज बहाव में बह गया। जबकि, एक मजदूर को बचा लिया गया है।
बदरीनाथ धाम में ब्रह्म कपाल के पास मास्टर प्लान के तहत वैकल्पिक पुल का निर्माण कार्य चल रहा था। इस दौरान बुधवार सुबह अचानक पुल क्षतिग्रस्त होकर अलकनंदा नदी में गिर गया। जिसके चपेट में आने से एक मजदूरअलकनंदा के तेज बहाव में बह गया। एक मजदूर खुद तैरकर नदी किनारे आ गया।
सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। मृतक युवक की पहचान सोनू (28) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्ष प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि लापता मजदूर की खोजबीन जारी है।