उत्तराखंड में फिर कोरोना विस्फोट, सामने आए इतने नए केस, जानिए जिलेवार आंकड़े

उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। बीते 24 घंटे में राज्य में कोरना के 192 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 99, 072 हो गई।
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। बीते 24 घंटे में राज्य में कोरना के 192 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 99, 072 हो गई।

राहत की बात ये है कि कोरोना से मरीज लगातार ठीक भी हो रहे हैं। बुधवार को 121 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिलाकर 94755 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।  वर्तमान में 1150 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।

नीचे जानिए किस जिले में कितने कोरोना केस सामने आए हैं-