उत्तराखंड-  यहां पेड़ से लटके हुए मिले प्रेमी जोड़े के शव, दोनों की हो चुकी थी शादी

 
 

किच्छा (उत्तराखंड पोस्ट) उधम सिंह नगर जिले से एक सनसनीखेज घटना की खबर सामने आई है। यहां किच्छा में शनिवार सुबह युवक व युवती के शव पेड़ से लटके हुए मिले, घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। जानकारी के अनुसार दोनों प्रेमी युगल बताए जा रहे हैं।

 

स्थानीय लोगो ने शवों को देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस  पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और मामले की जांच कर रही हैl

 

मिली जानकारी के मुताबिक किच्छा में पुलभट्टा थाना क्षेत्र में दोनों प्रेमी युगल ने पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी। दोनों ही शादीशुदा थे। दोनों के बच्चे भी है। बताया गया है कि लड़की इन दिनों अपने मायके में आई हुई थी।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात जब लड़की घर से बाहर निकली तो प्रेमी ने लड़की के भाई को फोन कर कहा था की हम दोनों दूर जा रहे हैं । प्रेमी के फ़ोन कॉल के बाद से ही लड़की के परिजन सारी रात परेशान रहे। शनिवार सुबह पता चला कि दो शव पेड़ ले लटके हुए हैं।