उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा- यहां कार खाई में गिरी, देवरानी-जेठानी की मौत, चालक गंभीर घायल

 

पिथौरागढ़( उत्तराखंड पोस्ट) मकर संक्रांति पर्व के दिन पिथौरागढ़ जिले में बेरीनाग तहसील के चाकबोरा मोटर मार्ग परएक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।

 

 

बुधवार दोपहर करीब तीन बजे चाकबोरा मोटर मार्ग पर एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में राम मंदिर ग्वाल निवासी हीरा देवी (44) और उमा देवी (45) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गोकुल कुमार आगरी (28) गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने घायल को निकालकर सीएचसी बेड़ीनाग पहुंचाया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। दोनों महिलाएं अपने भतीजे के जनेऊ संस्कार से लौट रही थीं। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।