कैंची धाम में लागू हुआ ड्रेस कोड, मंदिर में फोटोग्राफी करने पर भी प्रतिबंध
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में श्रद्धालुओं को छोटे या अमर्यादित वस्त्रों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कैंची धाम में मंदिर समिति ने ड्रेस कोड लागू कर दिया है।
Aug 8, 2023, 11:41 IST
नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के नैनीताल जिले के विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में श्रद्धालुओं को छोटे या अमर्यादित वस्त्रों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कैंची धाम में मंदिर समिति ने ड्रेस कोड लागू कर दिया है।
कैंची धाम में ड्रेस कोड लागू करने की जानकारी देने वाले साइन बोर्ड भी मंदिर में और प्रवेश द्वार पर लगाए गए हैं। इसके साथ ही मंदिर में फोटोग्राफी करने और मंदिर के भीतर मोबाइल पर बात करने पर भी सख्ती से पाबंदी लगाई गई है।
मंदिर समिति के प्रदीप साह भय्यू ने बताया कि मंदिर के अंदर मोबाइल में बात करना मोबाइल से फोटो वीडियो बनाना मना है। यदि कोई मंदिर के भीतर फोटो खींचते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें उत्तराखंड के विभिन्न मंदिरों, तीर्थ स्थलों पर श्रद्धालुओं के अमर्यादित कपड़ों पर पाबंदी लगाई गई है।