उत्तराखंड में आज सुबह फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, इतनी रही तीव्रता
Jan 31, 2025, 10:52 IST

उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के उत्तरकाशी में शुक्रवार सुबह फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 0 2.7 मापी गई।
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 9 बजकर 29 मिनट पर फिर भूकंप का झटका महसूस किया गया। फिलहाल जिले में कहीं से भी जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
गुरुवार की शाम 7:31 बजेहल्का भूकंप का झटका महसूस किया गया। बता दें कि छह दिनों में जनपद मुख्यालय में भूकंप का यह नौवां झटका महसूस किया गया है। भूकंप के कारण लोगों में दहशत का माहौल है।