उत्तराखंड - नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, 50 लाख रुपये की कीमत का माल बरामद, एक गिरफ्तार
Aug 31, 2023, 10:57 IST
हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने हरिद्वार के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित मतलबपुर गांव में नकली दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।
एसटीएफ ने यहां से करीब 25 लाख रुपये कीमत की नकली एंटीबायोटिक दवाइयां और 25 लाख रुपये की दवाइयां बनाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे कच्चे माल की खेप बरामद की
टीम ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जो मतलबपुर गांव का ही रहने वाला है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि काफी समय से एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को हरिद्वार क्षेत्र में नकली दवाएं बनाने के संबंध में सूचना मिल रही थी। इसकी गोपनीय तरीके से जांच करवाई गई तो मामला सही पाया गया।