हल्द्वानी में भीषण सड़क हादसा-  डम्पर की टक्कर से एक युवक की मौत, दो गंभीर घायल

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ट्रंचिंग ग्राउंड के पास मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया।
 

 हल्द्वानी( उत्तराखंड पोस्ट) बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ट्रंचिंग ग्राउंड के पास मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया।

 

तेज रफ्तार डम्पर ने एक कार और पैदल चल रहे युवक को टक्कर मार दी। हादसे में पैदल युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

 

 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा। मृतक और घायल सभी नैनीताल जनपद के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने डम्पर को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।