उत्तराखंड-  यहां शॉर्ट सर्किट से भीषण आग, तीन मकान जलकर राख, कई पशुओं की मौत

 
 

उत्तरकाशी ( उत्तराखंड पोस्ट) जनपद उत्तरकाशी के तहसील मोरी अंतर्गत ग्राम गुराड़ी में मंगलवार तड़के शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई।

 

 

आग की सूचना मिलते ही आपातकालीन परिचालन केंद्र उत्तरकाशी द्वारा राजस्व विभाग, फायर सर्विस, एसडीआरएफ, पुलिस, पशु चिकित्सा विभाग और एंबुलेंस टीम को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।

घटनास्थल पर पहुंची टीमों ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया, जिससे आग को अन्य आवासीय क्षेत्रों में फैलने से रोका जा सका।

तीन परिवारों के मकान पूरी तरह नष्ट

इस अग्निकांड में तीन परिवारों के आवासीय भवन पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। प्रभावित परिवारों में

  • रामचन्द्र पुत्र धर्मदत्त,

  • भरत मणि,

  • ममलेश
    शामिल हैं।

भारी पशु हानि

आग की चपेट में आने से पशुओं को भी भारी नुकसान हुआ है।

  • रामचन्द्र के दो गाय और एक बैल,

  • भरत मणि की पांच बकरी और एक गाय,

  • ममलेश के दो भेड़, एक गाय और दो बकरी
    जलकर मर गए।

शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा आग का कारण

तहसीलदार मोरी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। वहीं, राजस्व विभाग मोरी द्वारा प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत सामग्री वितरित कर दी गई है।

राजस्व विभाग ने बताया कि घटना से संबंधित विस्तृत आकलन रिपोर्ट तैयार कर शीघ्र ही उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी, जिसके आधार पर आगे की सहायता प्रदान की जाएगी।