उत्तराखंड- आखिरकार मारा गया दहशत का पर्याय बना गुलदार, दो दिन में 8 लोगों पर कर चुका था हमला

 
 

टिहरी (उत्तराखंड पोस्ट)  टिहरी जिले के कीर्तिनगर विकासखंड के मलेथा गांव में आतंक का पर्याय बन चुके गुलदार को आखिरकार वन विभाग की टीम ने मारने में सफलता हासिल की है। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

 

बता दें इस गुलदार ने दो दिनों के भीतर करीब 8 लोगों पर हमला कर दिया था। जिमसें से तीन वनकर्मी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक मलेथा गांव में शुक्रवार को गुलदार होटल में कमरे में घुस गया था। होटल मालिक ने समझारी दिखाते हुए कमरे का दरवाजा बंद किया और विधायक व वन विभाग को तत्काल गुलदार की सूचना दी, लेकिन वन विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने से पहले से ही गुलदार कमरे की खिड़की से खेत में भाग गया, जहां  बाघ ने तीन वन कर्मियों पर भी हमला किया। गुलदार को मारने के लिए वन विभाग के शूटरों को भी बुलाया गया, जिन्होंने करीब आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शूटरों ने गुलदार को ढेर किया.