हल्द्वानी - कार सवार युवकों ने स्कूटी से जा रही लड़कियों से की छेड़छाड़, 5 गिरफ्तार
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट ) हल्द्वानी से एक हैरान कर देने वाली घटना की खबर सामने आ रही है। यहां फिल्म देखकर देर शाम घर लौट रहीं दो युवतियों को दो कार सवार पांच युवकों ने रास्ते में घेर लिया और छेड़छाड़ की। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।
पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर दोनों वाहनों को सीज कर दिया है। इसमें से एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है। उधर दोनों युवतियों ने मनचलों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में बुधवार को खूब वायरल हुआ।
घटना मंगलवार शाम हल्द्वानी के सेक्रेड हार्ट स्कूल के पास की है, वीडियो में दो युवतियां स्कूटी से हाईवे पर जाती हुई दिख रही हैं। इसी बीच एक कार स्कूटी के आगे चलने लगती है जबकि दूसरी कार उनके पीछे लगी रहती है।. युवक कार की खिड़कियों से बाहर निकलकर लड़कियों को गलत इशारे करते हुए दिख रहे हैं। कार अनियंत्रित होकर सड़क से गुजरती है और एक युवक गिरने से बाल-बाल बच जाता है। युवक कार की खिड़कियों से बाहर निकलकर लड़कियों को गलत इशारे करते हुए दिख रहे हैं। घटना का वीडियो मिलते ही एसएसपी नैनीताल ने तत्काल मामले का संज्ञान लेकर उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।