हल्द्वानी हिंसा | मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक समेत 9 नामजद उपद्रवी के खिलाफ कुर्की का आदेश जारी

 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक समेत 9 नामजद उपद्रवी के खिलाफ कुर्की का आदेश जारी हुआ है। डीआईजी कुमाऊं योगेंद्र रावत ने बताया कि फरार मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की तलाश में अलग-अलग टीमें लगी है और पुलिस की कई टीम में विभिन्न राज्यों में अब्दुल मलिक सहित फरार अन्य दंगाइयों को गिरफ्तार करने के लिए दिन-रात काम कर रही हैं। इन फरार 9 नामजद उपद्रवी समेत मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक समेत 9 नामजद उपद्रवियों के लिए कुर्की के आदेश जारी हुए हैं।

 

आपको बता दें कि अब्दुल मलिक की प्रॉपर्टी को भी पुलिस चिन्हित कर रही है। इस पूरी कार्रवाई में हुए नुकसान की भरपाई के लिए पहले ही नगर निगम अब्दुल मलिक को 2 करोड़ 44 लाख की वसूली का नोटिस जारी कर चुकी है।

महिला दंगाईयों की तलाश

8 फरवरी मलिक के बगीचे में अवैध मदरसे और नमाज स्थल को हटाने गई नगर निगम, पुलिस और प्रशासन की टीम पर महिलाओं ने भी पत्थरबाजी की थी। बुर्के की आड़ में महिला दंगाइयों ने भी महिला पुलिस कर्मियों पर जमकर पत्थरबाजी की, जो की सीसीटीवी फुटेज में भी आ रहा है। जिसे पुलिस बड़े सबूत के रूप में लेकर चल रही है। 

 

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने बताया कुछ महिलाएं पुलिस कर्मियों पर पत्थर मारते हुए देखी जा रही हैं। ऐसी कई महिलाओं को पुलिस चिन्हित कर रही है। डाटा सर्विलांस के जरिए भी उनके ऊपर नजर रखी जा रही है कि इस हिंसा में उनको किसने भड़काया। एसएसपी ने बताया कि घटना में हर उपद्रवी को किसने भड़काया और उसके द्वारा हथियार या पेट्रोल बंम कहां से लाया गया। इसकी जांच भी की जा रही है, जल्द बड़ी गिरफ्तारी की जाएगी।

24 घंटे में पुलिस चौकी स्थापित

बनभूलपुरा में हुई उक्त हिंसक घटना को मद्देनजर रखते हुए मुख्यमंत्री धामी ने अतिक्रमण स्थल पर नया पुलिस थाना खोलने की घोषणा की थी। इस घोषणा के अनुपालन में प्रभावी सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिये नैनीताल पुलिस द्वारा उक्त अतिक्रमण स्थल पर घोषणा के 24 घण्टे के भीतर ही पुलिस चौकी स्थापित की गयी है। जिसका उद्घाटन हिंसा के दौरान घायल 2 महिला उपनिरीक्षकों द्वारा योगेन्द्र सिंह रावत, पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमांयू परिक्षेत्र महोदय की उपस्थिति में कराया गया। 

चौकी में 01 उप निरीक्षक व 4 कान्सटेबलों की तैनाती की गयी है तथा मौके पर पीएसी व पैरामिलेटरी सुरक्षा बल भी तैनात किये गये हैं। साथ ही उक्त स्थल पर थाने के निर्माण हेतु प्रस्ताव शासन में भेजा जा रहा है। भविष्य में सभी राजकीय कार्य उक्त चौकी से ही सम्पादित किये जायेंगे।
 
अब तक 36 गिरफ्तारी

बनभूलपुरा हिंसा में नैनीताल पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। 6 उपद्रवियों को 2 अवैध तमन्चा, 6 जिन्दा कारतूस व 2 खोखे के साथ किया गिरफ्तार, अभी तक कुल 36 उपद्रवियों को भेजा जेल। वहीं 41 शस्त्र धारकों के निरस्त कर शस्त्र थाने में जमा कराए।