हल्द्वानी हिंसा | बनभूलपुरा दंगे में नामजद एजाज कुरेशी की संपत्ति की भी हुई कुर्की

 
bbbbbbbbbbbbbbbbb
 


हल्द्वानी  (उत्तराखंड पोस्ट)  हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में 8 फरवरी को अतिक्रमण हटाने के दौरान उफद्रव करने वालों पर लगातार पुलिस का एक्शन जारी है। बनभूलपुरा हिंसा में आरोपी नामजद एजाज कुरेशी की संपत्ति भी  रविवार को कुर्क कर ली गई है।

 

दिनांक 18.02.24 को बनभूलपुरा दंगे में शामिल उपद्रवियों के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में दर्ज अभियोग मु०अ०स० : 21/24 में लगातार फरार चल रहे नामजद अभियुक्त एजाज कुरेशी उर्फ अयाज अख्तर पुत्र हाफिज अहमद निवासी नई बस्ती गोपाल मंदिर के पास थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल की संपत्ति की कुर्की की गई।