हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 लोगों की दर्दनाक मौत!, कई घायल
हरिद्वार ( उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रविवार सुबह हरिद्वार में स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई, जिसमें अब तक 6 श्रद्धालुओं की मौत सूचना है। कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह के समय मनसा देवी मंदिर में भारी संख्या में माता के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु उमड़े थे। जिसके चलते स्थिति बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई। बताया गया है कि मनसा देवी मंदिर से करीब 100 मीटर पहले सीढ़ियों पर ये भगदड़ मची थी। बताया गया कि करंट लगने की बात फैलने से वहां मौजूद श्रद्धालुओं में भगदड़ मची थी। हालांकि इसके स्पष्ट कारणों की अभी जांच पड़ताल की जा रही है।
सूचना मिलने पर तुुरंत ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। राहत और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया और घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया।इनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही।