उत्तराखंड में 12 हजार करोड़ की लागत से बनेंगी 11 सौ किमी सड़कें

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार 12 हजार करोड़ रुपये से उत्तराखंड में 1100 किमी सडकों का निर्माण कराने जा रही है, जिसमें से 700 करोड़ रुपये के काम के लिए विभिन्न कंपनियों से करार भी कर लिए गए हैं। हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन समारोह में
 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार 12 हजार करोड़ रुपये से उत्तराखंड में 1100 किमी सडकों का निर्माण कराने जा रही है, जिसमें से 700 करोड़ रुपये के काम के लिए विभिन्न कंपनियों से करार भी कर लिए गए हैं।

हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन समारोह में भाग लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बहुत जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड आकर इन कार्यों का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि इसमें पिथौरागढ़ से कैलाश मानसरोवर के रास्ते पर मानसरोवर तक सड़क निर्माण का काम भी शामिल हैं।  साथ ही गडकरी ने कहा कि राज्य में अधूरे पड़े देहरादून-दिल्ली हाईवे का काम दिसंबर तक पूरा हो जाएगा।