उत्तराखंड में 90 प्रतिशत घरों में बन चुके हैं शौचालय: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार में होटल रेडीसन ब्ल्यू में आईटीसी लिमिटेड एवं स्वजल द्वारा आयोजित ग्राम प्रधानों के सम्मान समारोह कार्यक्रम में कहा कि स्वच्छता की दिशा में उत्तराखण्ड विशेष कदम उठा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर में शौचालय की स्थापना के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि 2014 के 28
 

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार में होटल रेडीसन ब्ल्यू में आईटीसी लिमिटेड एवं स्वजल द्वारा आयोजित ग्राम प्रधानों के सम्मान समारोह कार्यक्रम में कहा कि स्वच्छता की दिशा में उत्तराखण्ड विशेष कदम उठा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर में शौचालय की स्थापना के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि 2014 के 28 प्रतिशत से बढ़कर आज 90 प्रतिशत घरों में शौचालय बन चुके हैं।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता व शौचालय निर्माण के लिए राज्य सरकार पूरी मदद देगी। स्वच्छता कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों के प्रयासों के लिए उन्होंने आभार भी व्यक्त किया।