उत्तराखंड- स्पा सेंटर में छापेमारी, 6 युवतियों सहित 11 पकड़े गए
रुड़की में पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारा है। पुलिस स्पा सेंटर से 6 युवतियों समेत 11 लोग हिरासत में लिए गए हैं। जिसमें एक व्यक्ति निजी बैंक का प्रबंधक भी है।
Sep 16, 2022, 11:44 IST
रुड़की (उत्तराखंड पोस्ट ) रुड़की में पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारा है। पुलिस स्पा सेंटर से 6 युवतियों समेत 11 लोग हिरासत में लिए गए हैं। जिसमें एक व्यक्ति निजी बैंक का प्रबंधक भी है।
जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस में प्रेम मंदिर के समीप एक स्पा सेंटर में आसपास के लोगों ने अनैतिक कार्य होने की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की थी। शिकायत के बाद कोतवाली रुड़की वरिष्ठ उप निरीक्षक केदार सिंह चौहान ने पुलिस टीम के साथ गुरुवार शाम को स्पा सेंटर पर छापा मारा। पुलिस टीम में महिला दारोगा और महिला कांस्टेबल भी शामिल थी।
पुलिस टीम ने मौके से 11 लोग हिरासत में लिए गए हैं। इनमें छह युवतियां भी शामिल है। जिसमें एक निजी बैंक का प्रबंधक भी है। हिरासत में लिये गए आरोपियो से पूछताछ की जा रही है। स्पा सेंटर के स्वामी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।