उत्तराखंड - शादी के 10 दिन पहले दुल्हन की मां प्रेमी संग जेवरात लेकर हुई फरार
हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार जिले से बड़ी हैरान कर देने वाली खबर सामने आयी। जहां एक लड़की बरात आने वाली है। लेकिन इससे पहले ही लड़की की मां अपने प्रेमी संग दहेज का सामान लेकर फरार हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली मंगलौर क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के पति की पिछले साल मौत हो गई थी। महिला का एक बेटा एवं तीन बेटियां है। बताया जा रहा है कि महिला की बड़ी बेटी की शादी आगामी 14 दिसंबर को है। ऐसे में घर में शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थी।
परिवार के लोग बाजार से शादी का सामान खरीदने में जुटे है। रिश्तेदारों को शादी का कार्ड भी भिजवाया दिये गये है। मेहमानों का आना-जाना भी शुरु हो गया था । घर में सोने-चांदी के जेवरात के अलावा एक लाख रुपये भी रखे हुए थे।
दुल्हन की मां शनिवार की रात अपने प्रेमी के साथ घर में रखे जेवरात एवं एक लाख रुपये लेकर फरार हो गई। जब रात में महिला वापस नहीं आयी तो परिवार के लोगों को चिंता हुई। इसके बाद महिला की तलाश की गई। वहीं युवक से भी संपर्क किया गया लेकिन उसका भी कोई पता नहीं चल सका। मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। ऐसे में अब शादी की सभी तैयारी छोड़ घर के परिजन महिला की तलाश में जुट गये। वहीं मंगलौर कोतवाली में रविवार को इस संबंध में शिकायत की गई। पुलिस तहरीर के आधार पर महिला की तलाश में जुट गई है।