उत्तराखंड में बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार, एक की मौत

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर मिली है। यहां कनखल में एक कार अनियंत्रित होकर छोटीनहर में गिर गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि साथी घायल हुआ है। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। मृतक और घायल के परिवार से संपर्क साधा जा रहा है।

 



हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट)
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर मिली है। यहां कनखल में एक कार अनियंत्रित होकर छोटीनहर में गिर गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि साथी घायल हुआ है। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। मृतक और घायल के परिवार से संपर्क साधा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में यात्रियों की एक कार गंगनहर से निकलने वाली छोटी नहर में गिर गई, जिसमें कार चला रहे युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान राजेश, निवासी पानीपत, हरियाणा के रूप में हुई है। वहीं कार सवार दूसरे व्यक्ति की पहचान रविंद्र के रूप में हुई है। घायल रविंद्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं एसएचओ कनखल कमल कुमार लुंठी ने बताया कि, प्रेम नगर आश्रम चौक नेशनल हाइवे के पास कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। राहगीरों की सूचना पर मौके पर क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया है। साथ ही उनके स्वजनों से संपर्क किया जा रहा है।