BSF में अब पीटी की जगह योग करेंगे जवान: BSF DG

पतंजलि योगपीठ में बीएसएफ के योग प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हो गया। इस दौरान बीएसएफ के डीजी के के शर्मा ने कहा की बीएसएफ ने एक अहम फैसला लिया है जिसके तहत बीएसएफ में अब पीटी की जगह जवानों को योग कराने का फैसला लिया गया है। केके शर्मा ने कहा कि यह एक
 

पतंजलि योगपीठ में बीएसएफ के योग प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हो गया। इस दौरान बीएसएफ के डीजी के के शर्मा ने कहा की बीएसएफ ने एक अहम फैसला लिया है जिसके तहत बीएसएफ में अब पीटी की जगह जवानों को योग कराने का फैसला लिया गया है। केके शर्मा ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कदम है, बीएसएफ पहले से ही योग को करती रही है, लेकिन अब यह पीटी की जगह कराया जायेगा।

योगगुरु बाबा रामदेव ने इसको लेकर कहा कि यह एक अहम कदम है और बहुत जल्द ही सेना की दूसरी विंग्स में भी योग पूरी तरह से अनिवार्य हो जायेगा। इस दौरान बाबा रामदेव ने बीएसएफ के वेलफेयर फंड में भी 21 लाख रूपये का दान पतंजलि की ओर से किया।