हरिद्वार में CM धामी ने धोए कांवड़ियों के पैर, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार दौरे के दौरान देशभर से पहुंच रहे कांवड़ियों का स्वागत किया। मुख्यमंत्री धामी ने खुद कांवड़ यात्रियों के पैर धोए और उसके बाद हर की पैड़ी पर मौजूद कांव़ड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई।
Jul 30, 2024, 18:40 IST
हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार दौरे के दौरान देशभर से पहुंच रहे कांवड़ियों का स्वागत किया। मुख्यमंत्री धामी ने खुद कांवड़ यात्रियों के पैर धोए और उसके बाद हर की पैड़ी पर मौजूद कांव़ड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- हरिद्वार में शिवभक्त कांवड़ियों के चरण धोकर व फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया। इस दौरान कई कांवड़ियों से बातचीत कर प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया। शिवभक्तों के चेहरों पर दिखा संतुष्टि का भाव साक्षात भगवान शिव के आशीर्वाद की अनुभूति कराता है।
इस अवसर पर हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा भी की गई। श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए अधिकारियों को व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं।