हरिद्वार में डीएम दीपक रावत ने इसलिए कुदाल से खुदवा दी नई बनी सड़क, देखिए वीडियो

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) अक्सर सुर्खियों में रहने वाले हरिद्वार के डीएम दीपक रावत एक बार फिर सुर्खियों में है। अचानक छापेमारी के लिए मशहूर IAS दीपक रावत ने अब एक गांव में छापा मारा जहां कुछ ही समय पहले सड़क बनी थी। डीएम की इस छापेमारी में कई ऐसे खुलासे हुए जो आपको हैरान कर
 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) अक्सर सुर्खियों में रहने वाले हरिद्वार के डीएम दीपक रावत एक बार फिर सुर्खियों में है। अचानक छापेमारी के लिए मशहूर IAS दीपक रावत ने अब एक गांव में छापा मारा जहां कुछ ही समय पहले सड़क बनी थी।

डीएम की इस छापेमारी में कई ऐसे खुलासे हुए जो आपको हैरान कर देंगे। सड़क इतनी कच्ची बनी थी कि बनने के कुछ समय बाद ही वह उखड़ने लग गई थी। इस पर जब डीएम ने जब कुदाल से सड़क खुदवाई तो उसकी सच्चाई सामने आ गई।

इस पर डीएम दीपक रावत ने वहां मौजूद सरकारी कर्मचारियों को काफी फटकार लगाई। सरकारी कर्मचारी ने कहा कि मार्च तक सड़क को पूरी तरह ठीक कर दिया जाएगा। डीएम की इस छापेमारी में बहुत कुछ देखने को मिला। वहां कानून व्यवस्था को इस तरह तोड़ा जा रहा है कि क्या कहने। लोग बिना हेलमेट दुपहिया वाहन में तीन सवारियां बिठाकर सफर कर रहे थे इसके अलावा जो बात सामने आई वह यह कि वह खनन का काला कारोबार चल रहा है।

दिन भर सड़क से डंपर गुजरते है जिसमें मिट्टी भरी होती है। डंपर चालक ने बताया कि इस मिट्टी का उन्हें पैसा भी नही देना पड़ता। डीएम ने तत्काल सारी गाड़ी रोककर उन्हें सीज कर कारवाई करने को कहा।

नीचे देखिए वीडियो –

Follow us on twitter –https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/