रुड़की के झबरेड़ा में सरकारी अस्पताल का होगा उच्चीकरण

रूड़की झबरेड़ा के प्रचीन शिव मंदिर में धनतेरस पर सामुहिक यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाग लिया और मंदिर में पूजा की। इस अवसर पर उन्होंने झबरेड़ा के सरकारी अस्पताल के उच्चीकरण का भरोसा दिलाने के साथ ही झबरेड़ा में नाले की मरम्मत कराने के निर्देश जिलाधिकारी को दिये। मुख्यमंत्री
 
रूड़की झबरेड़ा के प्रचीन शिव मंदिर  में धनतेरस पर सामुहिक यज्ञ का आयोजन किया गया।  जिसमें मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाग लिया और मंदिर में पूजा की।
इस अवसर पर उन्होंने झबरेड़ा के सरकारी अस्पताल के उच्चीकरण का भरोसा दिलाने के साथ ही झबरेड़ा में नाले की मरम्मत कराने के निर्देश जिलाधिकारी को दिये। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों एवं जनपदवासियों को धनतेरस एवं दीपावली की शुभकामनांएं देते हुए कहा कि समृद्धि, खुशहाली व प्रकाश पर्व दीपावली के शुभ अवसर पर सभी पर मां लक्ष्मी एवं भगवान गणेश की कृपा बनी रहे।
इस अवसर पर विधायक ममता राकेश, स्वामी कैलाशानन्द, पूर्व विधायक यशवीर सिंह, गौरव चैधरी, चैधरी राजेन्द्र सिंह, चैधरी किरणपाल बाल्मीकि, राव अफाक अली, श्री गोपाल नारसन, राजपाल मनोहर लाल आदि उपस्थित थे।