हरिद्वार | सोमवती अमावस्या पर उमड़ा आस्था का सैलाब, श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) आज सोमवार को सोमवती अमावस्या स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे और गंगा में पावन डुबकी लगाई।श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के साथ ही पूजा अर्चना की। साथ ही दान देकर पुण्य भी अर्जित किया। सोमवती अमावस्या के दिन वटसावित्री ब्रत का संयोग पड़ने से महिलाओं ने बरगद के पेड़ के नीचे
 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) आज सोमवार को सोमवती अमावस्या स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे और गंगा में पावन डुबकी लगाई।श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के साथ ही पूजा अर्चना की। साथ ही दान देकर पुण्य भी अर्जित किया।

सोमवती अमावस्या के दिन वटसावित्री ब्रत का संयोग पड़ने से महिलाओं ने बरगद के पेड़ के नीचे पूजा अर्चना की। सुहागिन औरतों ने अपने पति की लंबी उम्र की कामना की। रोहिणी मुहूर्त में सूर्योदय हो जाने के बाद पूरे दिन प्रमान योग और रोहिणी नक्षत्र बना रहेगा।

सोमवती अमावस्या स्नान सभी अमावस्याओं के स्नान में प्रमुख माना जाता है। कुंभ-अर्द्धकुंभ के स्नानों के बाद सोमवती स्नान पर सबसे अधिक भीड़ जुटती है। यही कारण यहा कि सोमवार की तड़के से ही हरिद्वार में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।

       हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost