बजट पर जनता को बेवकूफ बना रहे हैं मुख्यमंत्री रावत: भट्ट

हरिद्वार पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने हरीश रावत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार आर्थिक मोर्चे पर पूरी तरह फेल है। प्रदेश में विकास को लेकर कोई योजना ही नहीं बनी है। ग्राम पंचायतों से लेकर जिले तक बजट के लिए समय से योजना नहीं बनाई गई। उन्होंने कहा कि
 

हरिद्वार पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने हरीश रावत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार आर्थिक मोर्चे पर पूरी तरह फेल है। प्रदेश में विकास को लेकर कोई योजना ही नहीं बनी है। ग्राम पंचायतों से लेकर जिले तक बजट के लिए समय से योजना नहीं बनाई गई।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार केंद्र का पैसा भी खर्च कर नहीं पा रही है। वहीं केंद्र पर बजट न देने का झूठा आरोप लगाकर सीएम हरीश रावत जनता को बेवकूफ बनाने में लगे हैं।

भट्ट ने दावा किया कि पिछले वर्ष का 488 करोड़ रुपये बजट अभी खर्च होना बाकी है। ऊपर से केंद्र ने 100 करोड़ रुपये अर्द्धकुंभ के लिए दिया था लेकिन सरकार इसे भी खर्च नहीं कर पाई है।

उन्होंने कहा कि 150 करोड़ रुपये पेयजल, 2050 करोड़ रुपये वन्य भूमि के विकास, साढ़े 11 हजार करोड़ रुपये सड़कों के विकास के लिए केंद्र ने दिया है। इसके अलावा विद्युत, शिक्षा, आपदा, नेशनल हेल्थ मिशन के तहत स्वास्थ्य योजनाओं के लिए तो केंद्र से फंड आता है। उन्होंने कहा कि ऐसे में उन्होने तो सीएम को केंद्रीय मदद को लेकर खुली बहस की चुनौती भी दी है।