भाजपा विधायक और उनकी पत्नी को हाईकोर्ट का नोटिस, जानिए वजह ?

हरिद्वार [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] नैनीताल हाई कोर्ट ने रुड़की के भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा व उनकी पत्नी को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब पेश करने के आदेश दिए है। दरअसल हरिद्वार निवासी धरमवीर सैनी ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि रुड़की के विधायक प्रदीप बत्रा व उनकी पत्नी
 

हरिद्वार [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] नैनीताल हाई कोर्ट ने रुड़की के भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा व उनकी पत्नी को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब पेश करने के आदेश दिए है।

दरअसल हरिद्वार निवासी धरमवीर सैनी ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि रुड़की के विधायक प्रदीप बत्रा व उनकी पत्नी द्वारा सरकार की नजूल भूमि पर माल का निर्माण अवैध तरीके से किया गया है। जिसकी शिकायत उन्होंने कई बार सरकार व नगर निगम से की। नगर निगम द्वारा शिकायत पर इस मॉल को सील भी कर दिया गया, लेकिन विधायक ने सील को तोड़कर फिर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया।

इस पर सुनवाई करते हुएकोर्ट ने रुड़की के भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा व उनकी पत्नी को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब पेश करने के आदेश दिए है। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)