हरकी पैड़ी के पास होटल में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
May 9, 2024, 12:42 IST
हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आ रही है। बुधवार शाम हरकी पैड़ी के सामने एक होटल में भीषण आग लग गई। आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
बताया जा रहा है होटल में खाना बनाने के दाैरान वहां एलपीजी सिलिंडर से गैस लीक होने लगी। जिसकी वजह से वहां रखे सामान ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दाैरान वहां माैजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं होटल का सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम माैके पर पहुंची और लोगों को वहां से हटाया और आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस दाैरान कोई जनहानि नहीं हुई।