उत्तराखंड- यहां पति ने पत्नी की गला घोट कर की हत्या, शव को कमरे में ही छोड़कर आरोपी फरार
हरिद्दार जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना की खबर सामने आई है। यहां श्यामपुर थाना क्षेत्र में आपसी कलह के चलते पति ने पत्नी की गला घोट कर हत्या कर दी।
Apr 9, 2023, 17:04 IST
हरिद्दार.(उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्दार जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना की खबर सामने आई है। यहां श्यामपुर थाना क्षेत्र में आपसी कलह के चलते पति ने पत्नी की गला घोट कर हत्या कर दी।
हत्या करने के बाद शव को कमरे में ही छोड़कर आरोपी पति फरार हो गया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
मकान मालकिन कमरे में पहुंची तो पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद ही हत्या का पता चल पाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। जबकि आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी गई।