IIT रुड़की के 7 फैकल्टी मेंबर पर लगा यौन शोषण का आरोप

रुड़की (उत्तराखंड पोस्ट) आईआईटी रुड़की के 7 फैकल्टी मेंबर 3 महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है। उनमें एक अमेरिकी नागरिक भी शामिल है। इसके अलावा नैनोटेक्नॉलजी सेंटर में एक 27 साल की दलित स्कॉलर ने भी तीन सीनियर फैकल्टी मेंबर के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया है। पुलिस ने
 

रुड़की (उत्तराखंड पोस्ट)  आईआईटी रुड़की के 7 फैकल्टी मेंबर 3 महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है। उनमें एक अमेरिकी नागरिक भी शामिल है।

इसके अलावा नैनोटेक्नॉलजी सेंटर में एक 27 साल की दलित स्कॉलर ने भी तीन सीनियर फैकल्टी मेंबर के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की है। शुक्रवार को दलित स्कॉलर ने पुलिस को बताया कि 3 फैकल्टी सदस्यों ने उसका यौन शोषण किया है जो उसके पीएचडी गाइड भी थे।

उन्होंने पीड़िता के खिलाफ जातिसूचक शब्द भी कहे। इससे कुछ दिन पहले एक अमेरिकी महिला ने भी हरिद्वार जिला पुलिस को ईमेल करके तीन फैकल्टी सदस्यों द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इंस्टिट्यूट के एक सूत्र ने बताया कि तीनों फैकल्टी संभवत: मानविकी और सामाजिक विज्ञान विभाग से हैं।

 

Representative Image

पुलिस ने इन सभी मामलों में अभी कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है लेकिनपुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी आरोप लगाने वाली महिलाओं और छात्रा से इस संबंध में पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

 Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/